चंडीगढ़ | मौसम विभाग द्वारा आज भी हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बताई गई है. वहीं, राजधानी में भी सुबह से ही रुक- रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. यहां आज भी बादल छाए रहने का और बीच- बीच में हल्की बारिश का अनुमान बताया गया है. यहां 07 और 8 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों दिन गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान बताया गया है. इस दौरान तूफान के साथ तेज हवा चलने की संभावना बताई गई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
विभाग द्वारा आज भिवानी, हिसार, पानीपत, करनाल, रोहतक, सोनीपत और जींद में मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. पंचकूला जिले में रविवार का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. इसमें बीते 24 घंटे के दौरान 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. कल मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना बताई गई है. वहीं, 7 अगस्त को तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. 8 अगस्त को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!