जींद । हरियाणा के जींद जिले के 2 थानों ने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है. जिसके चलते उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया. डिफॉल्टर घोषित होने के बाद से ही बिजली विभाग ने दोनों थानों के बिजली कनेक्शन काट दिए.
जींद के 2 थानों का काटा गया बिजली कनेक्शन
बता दें कि जींद जिले में सफीदों कस्बे के सिटी थाना और ग्रामीण थाना का बिल काफी लंबे समय से बकाया था. जिसके चलते यह कार्यवाही की गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से इन स्थानों का बिल बकाया चल रहा था.
कई बार बिल भरने के लिए थानों को अवगत भी करवाया गया. लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने बिल नहीं भरा. यह मामला उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में ले लिया गया, लेकिन पुलिस ने बिल नहीं भरा. सिटी थाने का लगभग ₹8 लाख और ग्रामीण थाने का लगभग डेढ़ लाख रुपए बिल बकाया था. जिसके चलते बिजली विभाग ने ठोस कदम उठाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!