दिल्ली से अलवर तक विकसित किया जाएगा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, गुरुग्राम के इस मेट्रो स्टेशन के पास से गुजरेगा RRTS

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में रिजिनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) हीरो होंडा चौक और साइबर हब के सामने मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. मानेसर से अलवर तक की और यात्रा करने वाले लोगों को साइबर सिटी के विभिन्न इलाकों में पहुंचने में आसानी होगी. इससे सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो पाएगा. वहीं, प्रदूषण स्तर भी सुधरेगा. इस योजना के तहत, दिल्ली से अलवर तक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Rapidx Train

आरआरटीएस के लिए तय हुआ रुट

बता दें कि पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का काम शुरू किया जा चुका है. आरआरटीएस के लिए रूट भी तय किया जा चुका है. जल्दी ही, इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली- जयपुर हाईवे के साथ- साथ इस कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. इसका विस्तार मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के आगे पुराना गुरुग्राम से होते हुए साइबर हब तक होना निश्चित हुआ है. इस रूट पर कई स्टेशन होंगे, जिनमें से स्टेशन साइबर हब एवं हीरो होंडा चौक स्टेशन के नजदीक से आरटीएस कॉरिडोर गुजारा जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी ट्रेने

इस कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेंगी, जिनकी औसतन रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी. जो लोग दिल्ली से अलवर के बीच यात्रा करते हैं. वह बहुत कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे. दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने के बजाय लोग मानेसर से अलवर अपनी रिहायश बना पाएंगे. इसके प्रथम चरण के तहत, दिल्ली- गुरुग्राम- एसएनबी (शाहजहांपुर- नीमराणा- बहरोड़) तक 106 किलोमीटर के कॉरिडोर का विकास किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit