दिल्ली मेट्रो से ऑफिस जाने वाले लोगों को 10 दिन घर से निकलना होगा जल्दी, DMRC ने बताई वजह

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यदि आप भी रोजाना मेट्रो से आवागमन करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली किसी भी चूक से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस एडवाइजरी को जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Gurugram

DMRC ने जारी की एडवाइजरी

डीएमआरसी द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मेट्रो से यात्रा करने के दौरान लोगों को CISF की अतिरिक्त सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा. यह गहन जांच 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी. इस दौरान यात्रियों को अतिरिक्त समय भी लग सकता है. खासकर भीड़- भाड़ वाले स्टेशनों पर इस समय में और इजाफा हो सकता है. इसलिए 15 अगस्त तक यात्री घरों से निकलते समय अतिरिक्त समय को ध्यान में रखकर चलें.

DMRC का कहना है कि वर्किंग डेज पर कई स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती हैं क्योंकि या तो लोग घर से दफ्तर जा रहे होते हैं या फिर दफ्तर से घर लौट रहे होते हैं. इस समय सुरक्षाबलों के लिए चुनौतियां बढ़ जाती है. हर तरह की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में यात्रियों को भी सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित कर जांच में सहयोग करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit