सिरसा | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने सिरसा में छात्र विंग संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) का स्थापना दिवस मनाया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने अग्निवीर और स्टूडेंट्स से जुड़े मुद्दों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की.
JJP ने खोला घोषणाओं का पिटारा
इनसो स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में यदि JJP की सरकार बनती है, तो अग्निवीर को अफसर बनने के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा, स्कूल- कॉलेज आवागमन के लिए स्पेशल परिवहन सुविधा, शिक्षण संस्थानों में फ्री बस पास सुविधा, खिलाड़ियों की डाइट में बढ़ोतरी इत्यादि युवाओं से जुड़े कई वादों को पूरा किया जाएगा.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि JJP अग्निवीरों को फौज में अफसर बनाने व उनके सुरक्षित भविष्य के लिए शहीद भगत सिंह के नाम से योजना लागू करेगी. इसके तहत, उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अग्निवीर की नौकरी पूरी होने के बाद उन्हें सिपाही बनने तक ही सीमित रख दिया है.
कोचिंग इंस्टीट्यूट का हब बनेगा जींद
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जजपा द्वारा नीट, UGC, जेई परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा और दिल्ली की तर्ज पर जींद जिले को स्पेशल एजुकेशन सिटी बनाया जाएगा, जोकि हरियाणा में कोचिंग सेंटरों का हब बनेगा. वहीं, सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए सिर्फ एक बार 500 रूपए फीस का भुगतान करना होगा, युवाओं से बार- बार फीस नहीं ली जाएगी.
BJP के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे
उन्होंने कहा कि हमने सूबे की जनता के अधिकारों के लिए भाजपा से गठबंधन किया था लेकिन अब दोबारा भविष्य मे बीजेपी के साथ जाने की ग़लती नही करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने गठबंधन सरकार में रहते हुए महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50% आरक्षण, BC- A को 8% हिस्सेदारी दिलाने जैसे बहुत सारे ऐतिहासिक वादों को पूरा किया था. पिछले 22 साल में INSO ने देश- दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. युवाओं को राजनीति में आगे लाने के लिए इस संगठन को खड़ा किया गया था. इसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!