बरोदा को पिछड़ेपन से मुक्त कराएगी भाजपा : नरेंदर पाल डाबला

सोनीपत | बरोदा उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टिया अपनी जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस के गढ़ रहे इस हलके के चुनाव को जीतने हेतु अपने प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस के लिए जहाँ ये सीट नाक का सवाल बन चुकी हैं वही सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए ये चुनाव जीत कर अपने वर्चश्व को कायम रखने का हैं. भाजपा इस हेतु अपने प्रदेश भर के विस्तारकों को उपचुनाव में लगा चुकी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Narender Pal Dabla

हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओ में लगे विस्तारक बरोदा उपचुनाव में हर गाँव शहर में कमान संभाल चुके हैं. इस कड़ी में हलके के बड़े गांव की गिनती में शुमार मुंडलाना में यमुनानगर एवं जगाधरी विधानसभाओ की कमान संभाल चुके शताब्दी विस्तारक नरेंद्र पाल डाबला ने गाव के विभिन्न बूथों पर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया.

साथ ही, गांव की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान हेतु पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. ज्ञात हो कि गाँव मे तकरीबन 4 विस्तारकों की ड्यूटी पार्टी ने लगाई हैं जिसमे कि मदन सिंह सैन जो कि पंचकूला से है वो भी निरन्तर जनसंपर्क बनाए हुए है. विस्तारक डाबला ने बताया कि वर्षो से पिछड़ेपन की मार झेल रहे इस हलके में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी एवं इस हलके में विकास की बयार आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit