हरियाणा कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व NCP नेत्री सोनिया दूहन, इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. नेताओं के दलबदल करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनावों में 5 सीटों पर जीत से उत्साहित हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महाराष्ट्र में शरद पवार की NCP पार्टी को छोड़ने वाली हरियाणा की सोनिया दूहन ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. वो हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव पेटवाड़ की रहने वाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Indian National Congress INC

भुपेंद्र हुड्डा ने दी जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवास पर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इसमें NCP (SP) की छात्र इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवक्ता और वर्किंग कमेटी मेंबर रहीं सोनिया दुहन ने भी कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है. पार्टी में उनका हार्दिक स्वागत है. उनकी काबिलियत और अनुभव निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें

लोकसभा चुनावों के नतीजों से ठीक 5 दिन पहले NCP को अलविदा कहने वाली सोनिया दूहन ने जिस तरह से भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है, उससे उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. वो पिछले काफी समय से खुद को सोशल मीडिया पर हरियाणा की बेटी के तौर पर पेश कर रही है. उनकी नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

कई मर्तबा सुर्खियों में रही है सोनिया

NCP के दो फाड़ होने पर के बाद सोनिया दूहन ने प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर को एनसीपी के स्टूडेंट विंग के ऑफिस से बाहर फेंक दिया था. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में एनसीपी के विधायकों को गुरुग्राम के होटल से रेस्क्यू कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा, जुनियर महिला कोच के यौन शौषण आरोपों से घिरे हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह का उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करते समय जोरदार विरोध किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit