रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आई खुशखबरी, रोडवेज बसों में 36 घंटे कर सकेंगी फ्री यात्रा

गुरुग्राम | रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अबकी बार रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाएं 36 घंटे के लिए हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी. इसके लिए परिवहन विभाग तैयारियों में जुट गया है. बता दें कि 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 तक हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी.

Haryana Roadways

15 साल तक के बच्चों का भी नहीं लगेगा किराया

इस विषय में चालक, परिचालकों को निर्देश दिए गए देते हुए बताया गया है कि रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए. यदि किसी रुट पर भीड़ ज्यादा है तो उस रूट पर अतिरिक्त बसें भेजे जाने की योजना पर भी काम चल रहा है.

इसके अलावा, उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई महिला अपने 15 साल तक के बच्चों को लेकर यात्रा करती है, तो उनकी भी टिकट नहीं लगेगी. उससे ऊपर की उम्र के किशोर व पुरुषों का पूरा किराया लगेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit