अगले साल मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन राशियों को मिल जाएगा शनि की ढैया से छुटकारा

ज्योतिष | शनि देव को न्याय फलदाता और कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. नवग्रह में शनि को सबसे धीमी गति से चाल चलने वाला ग्रह माना जाता है. वह एक राशि में तकरीबन ढाई साल तक रहते हैं. ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में शनि देव को तकरीबन 30 सालों तक का समय लग जाता है.

Shani Dev 1

इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान है, अगले साल मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शनि के मीन राशि में आने से मेष राशि के जातक को पर शनि की साढेसाती शुरू हो जाएगी. ऐसे में कुछ राशि के जातकों के भाग्य के दरवाजे भी खुल जाएंगे, आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

कब मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव

29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर शनि देव मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शनि के इस प्रवेश के साथ ही मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी और साल 2032 तक वह शनि की चपेट में रहने वाले हैं. इस दौरान कुछ राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. हर कार्य में तरक्की मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

इन राशियों के अच्छे दिन होंगें शुरू

मकर राशि: शनि ग्रह इस राशि के स्वामी है, ऐसे में मीन में गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही, आपको कार्यों में भी सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.

कर्क राशि: इस समय इस राशि के जातकों पर शनि की ढैया का प्रभाव है, जैसे ही मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू होगी इस राशि के जातकों को ढेया से मुक्ति मिल जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा, नौकरी- पैशा जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक शनि की ढैया की चपेट में है, मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होने से इस राशि के जातकों को ढेया से मुक्ति मिल जाएगी. उसके बाद, आपको हर एक क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit