फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित बड़खल झील को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 60 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा. बता दें कि इसका निर्माण 1947 में किया गया था. उस समय 2 छोटी पहाड़ियों को मिलाकर इस झील का निर्माण किया गया था. झील से आसपास के खेतों में पानी की आपूर्ति भी की जाती थी.
पहले पर्यटकों का लगता था तांता
एक समय ऐसा था जब इस झील के पास पर्यटकों का तांता लगा रहता था, लेकिन जैसे- जैसे समय बीता यहां झील का पानी कम होता गया और आने वाले पर्यटक भी कम होते चले गए. इस बारे में बताते हुए बड़खल गांव निवासी शोएब खान ने जानकारी दी कि बड़खल झील को गुलजार किया जा रहा है. अब जो पर्यटक यहां आएंगे उन्हें पानी से लबालब झील मिलेगी. कई साल पहले इस झील में अच्छा खासा पानी रहता था, जिसमें नाव भी चलाई जाती थी. झील को देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी यहां आते थे. धीरे- धीरे यह झील सूख गई, जिस कारण टूरिस्ट भी अब यहां से मुंह मोड़ने लगे.
दोबारा गुलज़ार होने की जगी उम्मीदें
इससे पहले देश के हर कोने से लोग यहां घूमने के लिए आते थे. लोग यहां आकर बोटिंग, घुड़सवारी और ऊंट की सवारी का आनंद उठाते थे. अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत, इस झील को पानी से भरा जाएगा. अब काफी समय बाद दोबारा से इसके गुलजार होने की उम्मीद जगी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!