इस महीने से शुरू हो जाएगा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात, अंतिम चरण में पहुँचा परियोजना का काम

फरीदाबाद | बुधवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया. अनुमान है कि इसे सितंबर में चालू किया जा सकता है. इसका काम अंतिम चरण में है. इसके दोनों तरफ 25,000 से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. फ्लाईओवर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

express way

यहाँ अधिकारियों के नाम से तथा जिला उपायुक्त के नाम से अशोका के पौधे लगाए गए. बता दें कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से आगरा नहर को पार करते हुए बाईपास पर एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

काफी संख्या में हुई पेड़ों की कटाई

इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए काफी संख्या में पेड़ों की कटाई की गई है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की पूरी ग्रीन बेल्ट खत्म हो चुकी है. इसके एवज में यहां एक और ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाना बाकी है. इसके लिए प्राधिकरण ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के पास 5 करोड रुपए का बजट जमा करवाया है. कैल गांव की तरफ से भी काम शुरू किया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit