Paris Olympic 2024: हरियाणा के पहलवान ने जगाई पदक की उम्मीद, सेमीफाइनल में पहुंचे अमन सहरावत

स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic 2024) में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने से दुखी भारतवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. यहां हरियाणा के झज्जर जिले के पहलवान अमन सहरावत ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही अमन सहरावत मेडल से सिर्फ एक कदम दूर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर खुशखबरी, दिल्ली का सफर होगा और अधिक आसान

Aman Sehrawat Jhajjar

पदक की उम्मीद फिर जगी

पेरिस ओलम्पिक में भारत की तरफ से क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष कुश्ती खिलाड़ी अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 12- 0 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में शानदार एंट्री मारी है. जिस तरह का खेल उन्होंने अब तक दिखाया है, देशवासियों को एक पदक की उम्मीद बढ़ गई है.

इससे पहले उन्होंने मैक्डोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10- 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उनका सेमीफाइनल मुकाबला आज रात को करीब साढ़े 9 बजे होगा. 21 वर्षीय अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit