सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निगम में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें 35 करोड़ रूपए से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी गई है. इन सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव पर सभी मेंबर्स ने सर्वसम्मति जताते हुए इसे पारित किया.
25 करोड़ से लाईब्रेरी का निर्माण
मेयर निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत में नगर निगम की ओर से हैबिटेट क्लब के पास अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं लाईब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसपर 25 करोड़ रूपए की लागत आएगी. इससे जहां शहर के लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा, तो वहीं स्टूडेंट्स को भी बड़ी राहत मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए एक बेहतर माहौल मिलेगा.
मिनी बाईपास का निर्माण
निखिल मदान ने बताया कि मीटिंग में निहाल स्कूल, रोहतक रोड़ से ककरोई रोड़ तक मिनी बाईपास निर्माण का फैसला लिया गया है. इसके बनने से सूरी पेट्रोल- पंप वाली गली में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा. इस मिनी बाईपास के निर्माण पर 4 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
निरंतर जारी रहेंगे विकास कार्य
उन्होंने आगे बताया कि पूर्वी निगम क्षेत्र में बने विभिन्न वाटर बूस्टिंग स्टेशनों के मरम्मत कार्यो को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी गलियों का निर्माण किया जाएगा. मेयर ने कहा कि सोनीपत शहर में निरंतर विकास कार्य चलते रहेंगे. शहर के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, इसके लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!