नई दिल्ली | अगर आप भी BSNL के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जल्द ही अपने नए 4G टावरों के साथ Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी. BSNL की तरफ से आखिरकार अपने 4G टावरों के साथ जरूरी अपग्रेड कर दिया गया है. अब कंपनी की तरफ से 5G सेवाओं को शुरू करने की दिशा में कार्य शुरू किया जा सकता है.
यूजर्स को बड़ा तोहफा
BSNL की तरफ से आखिरकार पूरे देश में 15,000 नए टावर लगाकर 4G सर्विसेज की शुरुआत कर दी गई है. कई खबरें सामने आ रही है कि यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की एक बड़ी उपलब्धि है. अब देश में बीएसएनल यूजर्स को बढ़िया स्पीड का इंटरनेट मिलने वाला है. अक्टूबर महीने के अंत तक लगभग 80,000 टावर लगा दिए जाएंगे और बाकी बचे हुए 21,000 टावर मार्च 2025 तक लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
जल्द 5G सेवाओं किया जा सकता है शुरू
जैसे ही कंपनी अपने यूजर्स को 4G सेवाएं उपलब्ध करवा देगी, उसके बाद कंपनी की तरफ से 5G सेवाओं को शुरू करने की तैयारी भी तेजी से शुरू कर दी जाएगी. बीएसएनएल की तरफ से अन्य कंपनी के साथ मिलकर सिम कार्ड घर पहुंचने की भी शुरुआत की गई है. इससे पहले भी कई मोबाइल कंपनियों की तरफ से ऐसा किया जाता था.
इस प्रक्रिया को करना होगा फॉलो
- इसके लिए सबसे पहले आपको अब अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है और https://prune.co.in/ वेबसाइट को ओपन करना है.
- अब आपको सिम कार्ड खरीदने के लिए वेबसाइट ओपन होने के बाद Buy SIM Card वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद “देश” में भारत (Ir चुनें और “नेटवर्क ऑपरेटर” में BSNL को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपनी पसंद का FRC प्लान दाईं तरफ दिख रहे ऑप्शन्स में से सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, OTP (जो आपके मोबाइल पर आएगा), ईमेल पता और डिलीवरी का इंटर करना है.