हरियाणा में नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC ने ग्रुप D भर्ती का जारी किया रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप D भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. साल 2023 में निकाली गई इस ग्रुप की भर्ती के लिए 21- 22 सितंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कराया गया था. आज ही आयोग ने रिजल्ट श्रेणी और रोल नंबर के हिसाब से कट ऑफ रिजल्ट जारी किया है.

HSSC

HSSC द्वारा जारी इस रिजल्ट में प्रत्येक श्रेणी को कोष्ठक में दिखाया गया है. आयोग ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की अनुशंसा खेल विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ही संबंधित विभागों को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब ने फिर तरेरी ऑंखें, सिरे से ठुकरा दी हरियाणा की SYL की मांग; यहाँ पढ़े पूरा मामला

हाईकोर्ट में अटकी भर्ती

ग्रुप D के बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के केस को बताया जा रहा है. हाईकोर्ट ने 31 मई को सामाजिक- आर्थिक मापदंड के अंकों को खत्म करने का फैसला सुनाया था, इसलिए राज्य सरकार ने करीब 300 नए पदों की सूची भेजी थी. शुक्रवार देर शाम से इन पदों को शामिल कर बचे हुए पदों का रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जा रही थी. सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

Download Result- Click Here

HSSC Group D Result OUT

  • UR- 77.8343117
  • Ews- 74.7149166
  • Bca- 73.7172025
  • Bcb- 74.9725292
  • Sc- 70.1809437

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट 

ग्रुप D भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए HSSC का मेरिट पर युवाओं को धड़ाधड़ रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है. आज 3770+ युवाओं का ग्रुप D के लिए चयन हुआ है. योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit