हरियाणा के खेल मंत्री ने विनेश फोगाट को दिया बड़ा ऑफर, चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान

चंडीगढ़ | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic) खेलों में अयोग्य घोषित की गई महिला पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा की BJP सरकार ने बड़ा ऑफर दिया है. खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट राजनीति में आना चाहती है, तो उनका स्वागत है. वह अपनी इच्छा जाहिर करें कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है या फिर राज्यसभा जाना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी इसपर 100 फीसदी फैसला लेगी.

Vinesh Phogat

भुपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा

मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. खिलाड़ी पूरे देश की शान होते हैं. आज पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, वरना वे विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा भेज देते. साल 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था. ऐसे में हुड्डा बताएं कि उन्होंने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में आयोजित होगा अगला CET

भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाया था. उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खिलाड़ियों की याद नहीं आई. उन्होंने खिलाड़ियों के चुनाव में जाकर उनके खिलाफ काम किया. अगर खिलाड़ियों के प्रति हुड्डा की हमदर्दी होती तो उनके सामने चुनावी रण में प्रत्याशी ही नहीं उतारते. कांग्रेस ने सदैव खिलाड़ियों को लेकर राजनीति की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में युवा कर रहे CET में संशोधन की मांग, परीक्षा को किया जाए क्वालीफाई; सभी को मिले नॉलेज टेस्ट देने का मौका

खेल पॉलिसी की देशभर में चर्चा

संजय सिंह ने कहा कि शूटर मनु भाकर और सबरजोत सिंह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है. सरकार ने खिलाड़ियों को ओलिंपिक चयन से लेकर मेडल जीतने तक जिस भी प्रकार की सुविधा चाहिए थी, उपलब्ध कराई है. आज प्रदेश सरकार की खेल पॉलिसी की देशभर में चर्चा है. सरकार की जो खेल नीति है, उससे हमेशा मदद मिली है. चाहे आर्थिक सहायता की बात हो या कैश अवॉर्ड की, हम हमेशा आगे बढ़े हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit