हरियाणा CM ने पटौदी हल्के को दी 184 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात, फटाफट देखें लिस्ट

गुरुग्राम | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) आज साईबर सिटी गुरुग्राम के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पटौदी शहर में आयोजित ‘म्हारा हरियाणा नॉन- स्टॉप हरियाणा’ रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान देने के लिए मैं आप सबका तहदिल से धन्यवाद करता हूं.

CM Nayab Singh Saini

183 करोड़ रूपए की सौगात

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र को 183 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि सभी परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू कर इन्हें आमजन को समर्पित किया जाएगा.

10 वर्षों में बदली तस्वीर

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि हरियाणा की तस्वीर भी बदली है. पूर्व में मुख्यमंत्री रहें मनोहर लाल ने हरियाणा को विकास के पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है. बिना पर्ची- खर्ची के आज पढ़ें लिखे युवा सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारे 10 साल के कार्यकाल और उससे पहले की कांग्रेस सरकार के दस साल के कार्यकाल पर नजर डालेंगे तो जमीन- आसमान का अंतर दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही- खाते खराब है, आज वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं. जिनकी जड़ें भ्रष्टाचार में लिप्त है, वो कुशासन की बात करते हैं.

केंद्र और हरियाणा से लेकर हमारी सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं. आज कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में अंतिम स्थान पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है. घर बैठे बुढ़ापा पेंशन बन रही है. लोगों की समस्याओं का तीव्रता से समाधान किया जा रहा है.

 

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

 

• नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से बनेबाल भवनका उद्घाटन.

 

• 6.21 करोड़ की लागत से बनाया गया सेक्टर-1 में फायर स्टेशन का उद्धघाटन.

 

• लोहारी से कारोला सड़क मार्ग का उद्घाटन.

 

• नगर निगम मानेसर में गांव सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नखडोला, नैनवाल, कासन में 26 करोड़ की लागत से विभिन्न गालियां, मेन रोड, सामुदायिक भवन आदि विकास कार्यों का उद्घाटन.

 

• 22 करोड़ 80 लाख की लागत से बास पदमका गांव से सिवाड़ी तक इंदौरी नदी के पुनरुद्धार के लिए पुनर्भरण आदि प्रमुख परियोजना का उद्घाटन.

 

 

 

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

 

• हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) के तहत जनोला से घोसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास

 

• 2.49 करोड़ की लागत से गांव हेड़ाहेड़ी में सर छोटूराम ऑडिटोरियम के निर्माण का शिलान्यास

 

• 42 करोड़ 30 लाख की लागत से गांव मानेसर में गोशाला का शेड

 

• नैनवाल में वृद्धाश्रम

 

• कासन में स्टेडियम व सामुदायिक भवन

 

• जोन 2, 6 व 7 के सभी गांवों में श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार

 

• निगम क्षेत्र में सभी गांवों में एलईडी लाइट लगाने की परियोजनाओं का शिलान्यास

 

• 4 करोड़ 11 लाख की लागत से शेरपुर माइनर का हेड से टेल तक पुनर्वास (किमी 8.576), जिसमें 4 पुलों की मरम्मत का शिलान्यास शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit