चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल में मानसून (Mansoon) फिर से एक्टिव हो गया. देर रात से बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. आज भी मौसम विभाग द्वारा यहाँ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की तरफ से बरसात का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मानसून सीजन के चलते चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड पर हैं. इसी लिए यहाँ सड़कों और गलियों की सफाई की जा रही है.
तापमान में दर्ज हुई गिरावट
बरसात के चलते दिन के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यहां का दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया. हालांकि, पूरे शहर में एकसमान बारिश नहीं हुई. राजधानी के अतिरिक्त पंचकूला और मोहाली में भी बरसात की संभावना बताई गई है.
पूरे सप्ताह हो सकती है बरसात
बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में 13.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हवा में नमी की मात्रा 62 से 92% के बीच रही. 1 जून से अब तक यहां 283.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो की सामान्य से 46.9% कम है, लेकिन विभाग का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!