पानीपत | विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के समर्थन में महम चौबीसी खाप समर्थन में उत्तर आई है. चौबीसी सर्वखाप पंचायत द्वारा विनेश को ‘चौबीसी रत्न’ का ख़िताब देने की घोषणा की गई है. चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पंचायत द्वारा विनेश को सम्मानित किया जाएगा.
विनेश के साथ हुई साजिश- खाप
प्रधान सुभाष नंबरदार की अध्यक्षता में महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया की विनेश साजिश का शिकार हुई है. उन्होंने 82 मुकाबले में लगातार जीत हासिल करने वाली पहलवान को पटकनी दी. लगातार 3 मुकाबले जीतने के बाद सिल्वर मेडल पक्का हो चुका था. सरकार द्वारा ओलंपिक कमेटी के समक्ष मजबूत पैरवी रखनी चाहिए और विनेश को सिल्वर मेडल समेत तमाम सुविधाएं भी देनी चाहिए.
13 अगस्त को आएगा फैंसला
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर अब फैसला 2 दिन बाद यानी 13 अगस्त को आएगा. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) द्वारा शनिवार रात को इस बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि उससे पहले यह फैसला 10 अगस्त रात 9:30 बजे सुनाया जाना था, लेकिन कोर्ट द्वारा अब यह फैसला 2 दिन बाद सुनाया जाएगा. इस विषय में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन कह चुकी है कि उनको पॉजिटिव रिजल्ट आने की उम्मीद है.
वहीं, प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भी कहा है कि हर हाल में हम विनेश का साथ देंगे, फैसला चाहे जो भी आए. बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी विनेश फोगाट का समर्थन कर चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!