जींद | हरियाणा का दिल कहे जाने वाले जींद जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां उचाना क्षेत्र में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम (DHBVN) के कार्यालय परिसर में जींद जिले का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है. उचाना के लोगों के साथ- साथ NH- 352 से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
4 जगहों पर स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन
टेस्टिंग के तौर पर चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जींद से नरवाना तक NH- 352 पर लगाए जाएंगे. यह ईवी चार्जिंग स्टेशन सेर्फी कंपनी की तरफ से लगाया गया है. जींद जिले की बात करें तो यहां इससे पहले कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नहीं था. यह जिले का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन होगा.
शुरुआती तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बिजली विभाग के दफ्तरों के बाहर या परिसर में लगाए जा रहे हैं, ताकि EV चार्जिंग स्टेशनों में बिजली आपूर्ति 24 घंटे बनी रहे. अभी होटल और पैट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टेंडर नही निकल पाएं हैं.
सोमवार से मिलेगी सुविधा
उचाना बिजली विभाग के जेई दर्शन सिंह ने बताया कि NH- 352 पर चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का टेंडर निकाला गया है. पहला उचाना के बिजली विभाग के परिसर में स्थापित किया गया है. सोमवार यानि कल से वाहन चालक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. बिजली विभाग की ओर से चार्जिंग स्टेशन में कनेक्शन जोड़ दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!