हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, इस जिले में बनेगा विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स

पंचकूला | हरियाणा के CM नायब सैनी सोमवार को पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने जिलें के लोगों को करीब 315 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने पंचकूला सेक्टर- 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलोजी का शिलान्यास किया. इसके अलावा, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रूपए अलग से दिए जाएंगे.

Nayab Singh Saini

मील का पत्थर होगी साबित

सीएम नायब सैनी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला ज़िले में विकास की नई इबारत लिखेगी. मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जिन 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वो युवाओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

150 करोड़ रूपए आएगी लागत

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 14 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज बनकर तैयार होगी और इसके निर्माण पर 150 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी भवन 10 एकड़ भूमि पर तैयार होगा. इसके निर्माण पर 165 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे तैयार

उन्होंने कहा कि इस विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज में शूटिंग के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज तैयार होगी, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे. सीएम ने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग इवेंट में ही मेडल जीतकर विश्व पटल पर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. इस शूटिंग रेंज में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

हरियाणा CM ने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे, बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी. इसके अलावा, यहां अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit