हरियाणा के रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों (Indian Railways) के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवारा- बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

Train Cancelled

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिसके चलते आगामी कुछ दिनों तक रेलयात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते उत्तर- पश्चिम रेलवे ट्रैक पर चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 18010, अजमेर- संतरागांछी रेलसेवा 01 व 08 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18207, दुर्ग- अजमेर रेलसेवा  26 अगस्त, 02 व 09 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18208, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा 27 अगस्त, 03 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18213, दुर्ग- अजमेर रेलसेवा 08 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा 09 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 13423, भागलपुर- अजमेर रेलसेवा 05 व 12 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 13424, अजमेर- भागलपुर रेलसेवा 07 व 14 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18009, संतरागांछी- अजमेर रेलसेवा 30 अगस्त व 06 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18573, विशाखापत्तनम- भगत की कोठी ट्रेन 29 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19608, मदार- कोलकाता रेलसेवा 26 अगस्त, 02 व 09 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20471, लालगढ- पुरी रेलसेवा 8 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20472, पुरी- लालगढ रेलसेवा 11 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18574, भगत की कोठी- विशखापट्नम रेलसेवा 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20971, उदयपुर सिटी- शालीमार रेलसेवा  24 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा 25 अगस्त व 01 सितंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19607, कोलकाता- मदार रेलसेवा 29 अगस्त, 5 व 12 सितंबर को रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit