हरियाणा की साईबर सिटी को विकसित करने का संकल्प, CM ने दी 144 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम को 144 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) ने वर्चुअल माध्यम से आमजन को समर्पित इन परियोजनाओं में नगर निगम गुरुग्राम, सिंचाई विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्य शामिल हैं. निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि ये परियोजनाएं हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की विकसित गुरुग्राम के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी.

Nayab Singh

विकास कार्यों की सूची

निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 88 करोड़ रूपए की लागत से वजीराबाद में बनने वाले अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी है. इसके अलावा, गांव भौंडसी में सीवरेज नेटवर्क के लिए 23.61 करोड़ रूपए, मालिबु टाऊन में सडक़ निर्माण के लिए 6.52 करोड़ तथा सेक्टर- 57 में वाटर वर्क्स के लिए 2.13 करोड़ रूपए की लागत राशि को मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

वहीं, सरस्वती इन्कलेव में पेयजल आपूर्ति लाईन व इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 1.02 करोड़ रूपए तथा भूपनगर में पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 99 लाख रूपए की विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

डॉ. बांगड़ ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में 10 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिनपर 130 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इनमें जोन- 4 क्षेत्र की पीर बाबा कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति लाईन व इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 1.05 करोड़ रूपए, एनकेवी फार्म कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 3.10 करोड़ रूपए, रेयान एनकलेव में पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 1.70 करोड़ रूपए, वाटिका कुंज में पेयजल आपूर्ति व इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 1.48 करोड़ रूपए की परियोजनाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाएं

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की दो परियोजनाएं जिनमें 7.09 करोड़ रूपए से हेलीमंडी में माइक्रो इरीगेशन तथा 5.62 करोड़ रूपए से पटौदी में माइक्रो इरीगेशन संबंधी कार्य की आधारशिला रखी गई है. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की 3 परियोजनाओं जिनमें फरुखनगर में पब्लिक हैल्थ ब्लॉक निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, हेलीमंडी में पब्लिक हेल्थ ब्लॉक निर्माण के लिए 50 लाख रूपए तथा सोहना में पब्लिक हेल्थ ब्लॉक निर्माण के लिए 50 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही, एसडीएच सोहना में 20 बैड के प्रिफेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit