महेंद्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 गांवों की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 29 बोरवेल निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसपर करीब 3.56 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. यह बोरवेल उन गांवों में किए जाएंगे, जो उंचाई पर स्थित है और वहां नहरी पानी की उपलब्धता नहीं है.
सांसद के सामने रखी थी मांग
भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के विकास व निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सांसद धर्मबीर सिंह की ओर से विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों ने पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर बोरवेल निर्माण की मांग रखी थी. इस मांग की पैरवी करते हुए धर्मवीर सिंह ने सीएम नायब सैनी और जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल से मुलाकात करते हुए इस विषय पर बातचीत करते हुए जल्द समाधान करने का आग्रह किया था.
इन गांवों में काम शुरू
गांव माधोगढ़ में 2, सतनाली में 2, जड़वा की ढाणी, बासड़ी, श्यामपुरा, सोहड़ी, नंगला व सुरहेती पिलानिया में 1- 1 बोरवेल के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए 1.25 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च की जाएगी.
इन गांवों में टेंडर प्रक्रिया
3.30 करोड़ रूपए की बजट राशि से नंगला में 2, बैरावास, बलाना, बवानिया, भांडोर ऊंची, दूलोठ, खरखड़ा आकोदा, खातोद, नांगल हरनाथ, पल्ह, सीगड़ा, जाटवास, जोनावास, खातीवास, कुरहावटा, नावां, निम्बी व सोहड़ी में 1- 1 बोरवेल के टेंडर हो चुके हैं. अगले 1 महीने के भीतर इन गांवों में बोरवेल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!