CAS के फैसले पर छलका विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट का दर्द, दिया ये बड़ा बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की पेरिस ओलम्पिक में पदक मिलने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई है. कोर्ट ऑफ एट्रिब्यूशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के विरुद्ध दर्ज याचिका खारिज कर दी है. सिल्वर मेडल मिलने की आखिरी उम्मीद CAS पर ही टिकी थी, जिसका फैसला आने के बाद वो आशा पूरी तरह से क्षीण हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

Mahavir Phogat

महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई सामने

CAS का फैसला आने पर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फैसला हक में आने की उम्मीद थी, लेकिन CAS ने जो फैसला कर दिया है, अब उसके बाद कोई गुंजाइश नहीं बची है. हमारी बेटी 17 तारीख को वतन लौट रही है. हम IGI एयरपोर्ट से घर तक उसका गोल्ड मेडलिस्ट जैसा स्वागत करेंगे. हम उसे समझाएंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि उसे 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की अनाज मंडियों में 4 दिन रहेगी छुट्टी, नही होगी फसल खरीद

विनेश फोगाट कर चुकी हैं संन्यास का ऐलान

फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट का दर्द सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट X पर छलका था. उन्होंने लिखा था कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001- 2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit