चंडीगढ़ | हरियाणा सहित 4 राज्यों में आज विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) की तारीखें घोषित हो सकती है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पता चलते ही सूबे की नायब सैनी सरकार सतर्क हो गई है.
कैबिनेट मीटिंग का समय बदला
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पता चलते ही हरियाणा सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के समय में फिर से बदलाव किया है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 17 अगस्त को सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी, लेकिन अब यह बैठक आज सुबह 9 बजे होगी.
बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा का दो दिवसीय दौरा किया था, जिसमें अधिकारियों को संकेत दे दिया गया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!