हरियाणा की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे JJP नेता ने छोड़ी पार्टी, अजय चौटाला को भेजा इस्तीफा

हिसार | हरियाणा में BJP से गठबंधन टूटने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में मची भगदड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लोकसभा चुनावों के दौरान एक के बाद एक कई बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में BJP- JJP गठबंधन सरकार में मंत्री रहे जजपा के एक और बड़े नेता ने पार्टी को छोड़ दिया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

JJP

पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार में जजपा कोटे से श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे उकलाना विधानसभा सीट से विधायक अनूप धानक ने दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने जेजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अनूप धानक की गिनती अजय चौटाला के काफी विश्वसनीय व्यक्तियों में होती थी. ऐसे में उनका पार्टी छोड़कर जाना किसी सदमे से कम नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

अजय चौटाला को भेजा इस्तीफा

उकलाना विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक अनूप धानक ने अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने लिखा ‘मैं अनूप धानक, विधायक उकलाना आपसे अनुरोध करता हूँ कि मैं निजी कारणों की वजह से जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों से इस्तीफ़ा देता हूँ. कृप्या मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए’.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit