फरीदाबाद | जिला एक स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है. वही, अब फरीदाबाद में धीरे विकास हो रहा है. अब फरीदाबाद में पहली स्मार्ट सड़क बनने जा रही है जो साल के अंतिम महीने यानि कि दिसंबर तक तैयार हो जाएगी. फरीदाबाद में सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है लेकिन अभी सड़क को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जैसे की फुटपाथ, लाइटिंग का काम तथा सड़क की सुंदरता का कार्य आदि.
निदेशक मंडल ने इस काम को पूरा करने के लिए दिसंबर 2020 तक का समय निश्चित किया है. यह सड़क निर्माण लगभग 42 करोड़ की लागत से बनेगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग बड़खल चौक से बाईपास चौक तक बनाई जा रही है. यह सड़क 1.67 किलोमीटर तक लम्बी होगी. इस सड़क को बनाने के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त जर्मन मशीन द्वारा आरएमसी किया गया है.
इस स्मार्ट सड़क की कुछ विषेशताएँ होंगी जैसे यातायात स्वयं नियंत्रित हो जायेगा, पूरा नियंत्रण कमांड तथा कंट्रोल सेंटर से होगा. सड़क पर लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइट्स खुद जलेंगी. वहां चालकों को सड़क पर यातायात की जानकारी मिलती रहेगी. सड़क पर बिजली के खम्बे नहीं लगाए जायेंगे, यहां की लाइटिंग अंडरग्राउंड कर दी जाएगी. इसके अलावा, सड़क पर जगह-जगह हरियाली के लिए देश-विदेशी तथा अशोक के पौधे लगाए जायेंगे. साथ ही, सड़क के दिनों तरफ हरी पट्टी भी विकसित की जाएगी. इस स्मार्ट सड़क पर गाड़ियों के आपातकालीन पार्क करने की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे अतिक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा. साथ ही, आधुनिक तकनीकी युक्त डिस्प्ले बोर्ड भी लगे होंगे.
फरीदाबाद स्मार्टसिटी लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी लगभग 2600 करोड़ रूपये की परियोजनाओं में से लगभग 1542 करोड़ रूपये की 46 परियोजनाओं पर कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्मार्ट शौचालयों का काम भी पूरा हो चुका है. अभी भी 525 करोड़ रूपये की परियोजानाओ को मंजूरी मिलनी बाकी है. उम्मीद है की ये खबर पढ़कर आप लोग जरूर खुश होंगे कि अब फरीदाबाद भी विकास कर रहा है. पहले स्मार्टसिटी फिर स्मार्ट शौचालय और अब सड़क भी स्मार्ट होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!