पंचकूला | हरियाणा में भी अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दंगों और हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ की वसूली प्रदर्शनकारियों से की जाएगी. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें अधिकारियों को हिंसक प्रदर्शनकारियों से संपतियों के नुक़सान की भरपाई करने का अधिकार दिया गया है.
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल ने हरियाणा सार्वजनिक व्यवस्था की अशांति के दौरान संपति की क्षतिपूर्ति विधेयक,2021 को मंजूरी दे दी है. जिसे राज्य विधानसभा ने पिछले महीने ही पारित किया था.
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि संपतियों के नुकसान की भरपाई की याचिका पर विचार करते हुए नए कानून में सरकार को राज्य में क्लेम ट्रिब्यूनल बनाने के अधिकार प्रदान किए थे.इन क्लेम ट्रिब्यूनल के प्रमुख हरियाणा के वरिष्ठ न्यायिक सेवा अधिकारी होंगे. इनकी नियुक्ति पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ सलाह करके दी जाएगी. ट्रिब्यूनल के अन्य सदस्य राज्य सरकार के अधिकारियों से होंगे, जो अतिरिक्त उपायुक्त के रैंक से नीचे नहीं होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!