Gold- Silver Rate: त्योहार से पहले और चमका सोना, देखिए आपके शहर में 22 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें

नई दिल्ली, Gold- Silver Rate | अगर आप भी इन दिनों गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज देश में सोने की कीमत 73,000 के आसपास बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो, इसके लिए आपको 72,920 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खर्च करने होंगे. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

GOLD SONA

22 कैरेट गोल्ड की आज की कीमत

आज की इस खबर में हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,750 प्रति 10 ग्राम है. सोने और चांदी की कीमतों में वायदा कारोबार के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहता है. शुक्रवार को अवश्य ही सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सोने की कीमतों में तेजी की वजह

अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 269 रुपए या फिर 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 70405 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने की कीमतों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. बता दे कि 16 अगस्त को पहली बार गोल्ड का स्पॉट भाव ढाई हजार डॉलर प्रति ओस पर कर गया था. इसी का प्रभाव भारत में भी दिखाई दे रहा है. आमतौर पर गोल्ड की कीमतों में तेजी धनतेरस और अक्षय तृतीया के मौके पर ही दिखाई देती है. पिछले 4- 5 महीने में गोल्ड की कीमतों में अवश्य ही थोड़ी कमी दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit