8 सितंबर तक दिल्ली की इन सड़कों पर वाहनों की एंट्री पर रोक, सफर पर निकलने से पहले पढ़े ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन हो रहा है, जिसमें पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें 40 मैच खेलेगी. इस दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसको देखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है.

traffic light

इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक की एंट्री पर प्रतिबंध

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम के आसपास के इलाकों की सड़कों पर आने वाले ट्रैफिक को वैकल्पिक सड़कों पर डायवर्ट की व्यवस्था की है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 8 सितंबर तक दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसिफ अली रोड़ तक की सड़क को बंद रखा जाएगा. इस सड़क मार्ग पर हल्के या भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः रोक रहेगी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

यह प्रतिबंध खास तौर पर क्रिकेट मैच के दौरान शाम साढ़े 4 बजे से रात 12 तक लागू रहेगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट की सड़क पर भी वाहनों की मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ऐसे होगी स्टेडियम में एंट्री

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित गेट नंबर 1 से 7 तक एंट्री होगी. इस गेट तक लोग बहादुरशाह जफर मार्ग से जा सकेंगे. वहीं, गेट नंबर 8 से 15 तक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए जेएलएन मार्ग से जाना होगा. गेट नंबर 16 से 18 में एंट्री के लिए दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से जा सकेंगे.

इन सड़कों पर गाड़ी पार्किंग करनी पड़ेगी महंगी

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग एवं रिंग रोड़ पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई गई है. इन सड़कों पर पार्किंग की गई गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा, जिसका पूरा खर्चा वाहन मालिक से वसूला जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

वहीं, अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर केवल उन्हीं गाड़ियों को एंट्री की अनुमति मिलेगी, जिनके उपर पार्किंग का लेबल लगा होगा और इस लेबल पर गाड़ी का नंबर होगा. बिना लेबल वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा माता सुंदरी रोड़, शांति वन और पावर हाउस रोड़ पर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit