चंडीगढ़ | चुनाव आयोग ने हरियाणा में 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनावों में 5 सीटों पर जीत दर्ज कर उत्साहित नजर आ रही कांग्रेस पार्टी अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है. इस बार टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक नया तरीका अपनाया है.
तीन स्तर पर सर्वे
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट हासिल करने के इच्छुक नेताओं को 3 स्तर की परीक्षाओं से गुजरना होगा और इन तीनों कसौटियों पर खरे उतरने वाले नेता ही कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा, पार्टी ने तय कर लिया है कि लगातार 2 विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके नेताओं को इस बार उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन पत्र मांगे थे. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 2,700 आवेदन आमंत्रित हुए हैं. वहीं, हुड्डा और शैलजा के बीच CM की कुर्सी को लेकर चल रही लड़ाई से पार पाना कांग्रेस हाईकमान के लिए चुनौती बना हुआ है. इस चुनौती से निपटने के लिए हाईकमान दोनों दिग्गज नेताओं के लिए सीटों का कोटा निर्धारित करने पर भी विचार कर रहा है. परंतु इसमें किस हद तक कामयाबी मिलती है, ये तो प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने पर ही पता चलेगा.
दूसरी परीक्षा पर चल रहा काम
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस ने बैंगलोर की मार्केटिंग एवं मेनेजमेंट कंपनी को सर्वे का काम सौंपा है. कंपनी पहला सर्वे पूरा कर चुकी हैं और दूसरा सर्वे 20 अगस्त को पूरा होगा. दूसरे सर्वे में हर विधानसभा सीट के लिए 5- 8 प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे.
उसके बाद, तीसरे सर्वे में हर विधानसभा सीट पर 3 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इसी सर्वे के आधार पर आखिर में उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकसभा चुनावों के दौरान इस फार्मूले को पहले प्रयोग में ला चुकी है.
कांग्रेस को 62 सीटें मिलने की संभावना
बेंगलोर की सर्वे कंपनी ने अपनी पहली रिपोर्ट में हरियाणा में कांग्रेस को 56- 62 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. लोकसभा चुनावों के दौरान भी इसी कंपनी ने कांग्रेस की 5 से 8 सीटों पर जीत की संभावना जताई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 10 साल बाद सत्ता वापसी की उम्मीद में कांग्रेस नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!