पेरिस ओलंपिक में परचम लहराने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पर करोड़ों रूपए की बरसात, देखें किसे कितनी मिली पुरस्कार राशि

चंडीगढ़ | पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 204) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिंदुस्तान का परचम लहराने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पर सूबे की नायब सैनी सरकार ने करोड़ों रुपए की धनराशि की बरसात की है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने खेल नीति के मुताबिक पुरस्कार राशि जारी कर दी है. हालांकि, पुरस्कार राशि वितरण को लेकर रोहतक में 17 अगस्त को कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन आचार संहिता लागू होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा.

Paris Olympics

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर सम्मान

पेरिस ओलम्पिक खेलों के कुश्ती इवेंट में 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य ठहराई गई महिला पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर पुरस्कार राशि जारी की है. उन्हें 4 करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि दी गई है. खेल विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों के अकाउंट में पुरस्कार राशि ट्रांसफर कर दी गई है. 8 खिलाड़ी करोड़पति बने हैं जबकि बाकी खिलाड़ी लखपति बने हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मनु भाकर को डबल पुरस्कार राशि

पेरिस ओलम्पिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल और फिर 25 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर को डबल पुरस्कार राशि से नवाजा गया है. खेल नीति के तहत हरियाणा सरकार ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रूपए का पुरस्कार देती है. इस तरह मनु भाकर को 5 करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि मिली है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ये खिलाड़ी करोड़पति बने

पेरिस ओलम्पिक खेलों के जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को 4 करोड़ की पुरस्कार राशि से नवाजा गया है. इसके अलावा शूटिंग में सरबजोत सिंह को 2.5 करोड़ रूपए और कुश्ती खिलाड़ी अमन सहरावत को 2.5 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि दी गई है. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम की शामिल हरियाणा के खिलाड़ियों संजय सिंह, अभिषेक नैन और सुमित कुमार को 2.5 करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि मिली है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

ओलम्पिक खेलों में शामिल खिलाड़ियों को 15- 15 लाख

  • रीतिका हुड्डा (कुश्ती)
  • अंतिम पंघाल (कुश्ती)
  • रमिता जिंदल (शूटिंग)
  • किरण पहल (एथलेटिक्स)
  • अमित पंघाल (मुक्केबाजी)
  • सुमित नागल (लॉन टेनिस)
  • रिदम सांगवान (शूटिंग)
  • निशांत देव (मुक्केबाजी)
  • अनीश भनवाला (शूटिंग)
  • बलराज पंवार (नौकायान)
  • निशा दहिया (कुश्ती)
  • राइजा ढिल्लो (शूटर)
  • अंशु मलिक (कुश्ती)
  • भजन कौर (तीरंदाज)
  • प्रीति पंवार (मुक्केबाज)
  • जैस्मिन लेम्बोरिया (मुक्केबाज)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit