चंडीगढ़ | आज 19 अगस्त से हरियाणा में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा सूबे में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 20 और 21 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात की संभावना बताई गई है. इसके अलावा, आज भी ज्यादातर इलाकों में मौसम खराब रहेगा. इस बीच मौसम विभाग द्वारा ताज़ा अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार सूबे के 30 शहरों में अगले 3 घंटों में बारिश देखने को मिलेगी.
अगले 3 घंटों में यहां होगी बरसात
मौसम विभाग द्वारा 19 अगस्त को जारी ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 3 घंटों के दौरान भिवानी, तोशम, रोहतक, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, फतेहाबाद, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, नारायणगढ़ में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
इन जिलों को रखा गया आइसोलेटेड केटेगरी में
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत को आइसोलेटेड कैटेगरी में रखा गया है. यहां मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, यहां हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी. बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 7 जिलों में भारी बरसात देखने को मिली. सबसे अधिक बरसात सोनीपत और महेंद्रगढ़ (15 एमएम) में दर्ज की गई. अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और जींद में भी हल्की बरसात देखने को मिली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!