जींद | हरियाणा और हिंदुस्तान के लिए एक बेहद ही दुखदाई खबर सामने आई है. कल देर शाम जम्मू- कश्मीर के उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जींद जिले के गांव निडानी निवासी CRPF जवान कुलदीप सिंह शहीद हो गए हैं. जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया.
जल्द ही बनने वाले थे DSP
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के संयुक्त दल पर देर शाम आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों साइड से हुई मुठभेड़ में CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए. 54 वर्षीय कुलदीप जल्द ही डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने वाले थे.
दिल्ली में रहता है परिवार
कुलदीप मलिक फिलहाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. उनका एक बेटा संजय रेलवे पुलिस, दिल्ली में तैनात हैं जबकि दूसरा बेटा नवीन इंडियन आर्मी में तैनात हैं. उनके चचेरे भाई ने बताया कि सीआरपीएफ उधमपुर से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमें अपने भाई की शहादत पर गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
गांव में होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव निडानी में किया जाएगा. जैसे ही पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा, यहां से फिर गांव लाया जाएगा. हम लगातार सीआरपीएफ उधमपुर से सम्पर्क बनाए हुए हैं. परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!