चंडीगढ़ | 3 दिन बाद हरियाणा में फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ जगहों में सुबह से ही बरसात हो रही है. हिसार, पानीपत, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में सुबह से ही अच्छी बरसात हो रही है. ज्यादातर शहरों में बादलवाही देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 6 जिलों में जबरदस्त बरसात हुई. सबसे ज्यादा बरसात हिसार (49mm) में हुई. इसी बीच आज 20 अगस्त को फिर मौसम विभाग द्वारा बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन जिलों में होगी बरसात
विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, सूबे के 6 जिलों भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत और जींद में बरसात की संभावना बनी हुई है. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. यहां आकाशीय बिजली का भी खतरा बना हुआ है.
इन जिलों में हुई कम बरसात
प्रदेश के कैथल, करनाल, पंचकूला में सामान्य से आधी बारिश भी देखने को नहीं मिली. वहीं हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक में सामान्य से 30% से भी कम बारिश हो पाई है. वहीं नूंह और महेंद्रगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां अबकी बार अच्छी खासी बरसात देखने को मिली है. नूंह में 63% और महेंद्रगढ़ में 51% तक सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई.
पिछले पांच सालों में हुई सबसे कम बरसात
प्रदेश में पिछले 3- 4 दिन से बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 से 29 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई के महीने में पिछले 5 सालों में सबसे कम बरसात हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!