हरियाणा के नरेन्द्र यादव ने दोहराया इतिहास, आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

रेवाड़ी | हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत की बदौलत देश- दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही है. कुछ ऐसा ही कारनामा रेवाड़ी के युवा पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने किया है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के दिन आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजसको को तीसरी बार फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Narendra Yadav

ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति

नरेंद्र यादव ऐसा इतिहास रचने वाले पहले शख्स बन गए हैं, जिन्होंने आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजसको को दोनों मौसम सर्दी और गर्मी में आरोहण किया है. नरेंद्र इसके अलावा नौ और ऊंची चोटियों को फतह कर चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

नरेंद्र ने बताया कि इस अभियान का आयोजन इंडिया माउंटेनियरिंग एसोसिएशन (IMA) ने किया गया था. इस अभियान के लिए नरेंद्र 11 अगस्त को भारत से रवाना हुए थे और स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा झंडा ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी पर लहराकर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया. 18 अगस्त को डॉ. एस. जानकीरामन महावाणिज्यदूत और नीरव सुतारिया वाणिज्यदूत (वाणिज्यिक) को भारत के महावाणिज्य दूतावास के प्रमुख ने उन्हें प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

नरेंद्र के नाम कई बड़े रिकॉर्ड

नरेन्द्र ने 5 महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों को फ़तह कर कई विश्व रिकार्ड स्थापित किए है. 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 में एडवांस, 2015 में एमओआई तथा 2022 में सर्च एंड रेस्क्यू के साथ सभी कोर्स पास किए हैं. जिसमें माउंट एवरेस्ट को 2016 व 2022 में 6 दिन में बिना अनुकूलन वातावरण के फ़तह किया था.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इसके अलावा, उन्होंने किलिमंजारो को 3 बार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में 2 बार, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों को 2 बार, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ व उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी देनाली को फ़तह कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है. अब नरेंद्र यादव का अगला लक्ष्य अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन को फतह करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit