चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. चंडीगढ़ में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियां सुचारू रूप से जारी रहेगी. यानि कि आचार संहिता भर्तियों में बाधा नहीं बनेगी.
निकाल सकेंगे सरकारी नौकरी के विज्ञापन
पंकज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) आदर्श आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है. CEO ने कहा कि चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद जिन अधिकारियों की ट्रांसफर हुई है, उसके लिए आयोग की अनुमति ली गई थी. इसके अलावा सरकार से किसी नई अनुमति के लिए उनके पास कोई अर्जी नही आई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
- मतदान के लिए 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 27 अगस्त तक वोटर्स लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.
- विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे. EVM से विधानसभा चुनाव होंगे.