FD यूजर्स की बल्ले- बल्ले, ये स्मॉल बैंक ऑफर कर रहे ग्राहकों को शानदार ब्याज दरें

फाइनेंस डेस्क | अगर आप भी इन दिनों बैंक में FD करवाने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से बैंक की ब्याज दरों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे Bank के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो एफडी करवाने पर अपने ग्राहकों को शानदार रिटर्न देने वाले हैं.

Fixed Deposit FD

ये बैंक दे रहे ग्राहकों को शानदार ब्याज

इस लिस्ट में पहला नाम नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का आता है. अगर आप इस बैंक में एफडी करवाते हैं, तो आपको 9.5% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलने वाला है. इसी प्रकार सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज दरे ऑफर कर रहा है. अगर आप इन दोनों में से किसी भी बैंक में निवेश करते हैं, तो आपको 9.1% के हिसाब से शानदार ब्याज का लाभ मिलने वाला है.

इसके अलावा, जैन स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी 8.75% के हिसाब से आपको ब्याज का लाभ मिलने वाला है. इक्विटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 8.5% के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी ब्याज दरे 3 साल की एफडी पर ही लागू होती है.

निवेश करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप देश के छोटे बैंकों में निवेश करते है, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. एक्सपर्ट का मानना है कि छोटे बैंकों का बिजनेस मॉडल बड़े बैंकों से काफी अलग होता है, इस वजह से इनमें निवेश करना भी काफी जोखिम भरा होता है. लिहाजा छोटे बैंकों में एफडी करवाते समय आपको कुल निवेश पर विशेष ध्यान देना चाहिए और आपको 5 लाख रूपये से ज्यादा का निवेश नहीं करना चाहिए.

भले ही छोटे बैंकों में एफडी करवाने पर आपको ज्यादा ब्याज का लाभ क्यों ना मिलता हो, लेकिन पहले आपको सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार कर लेना चाहिए. उसके बाद ही, निवेश करने का फैसला लेना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit