नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द रहेगी रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ- बठिंडा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन- इन्टर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है व कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस कस्बे में बनेगा नया बस स्टैंड, 50 गांवों के लोगों को मिलेगी सहुलियत

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 09749, सूरतगढ- बठिण्डा रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09750, बठिण्डा- सूरतगढ रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04771, बठिण्डा- अनूपगढ रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04772, अनूपगढ बठिण्डा रेलसेवा 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 14721, जोधपुर- बठिण्डा रेलसेवा जो 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ- बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04771, बठिण्डा- अनुपगढ रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा जो 25.08.24 से 31.08.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04703, बठिण्डा- जयपुर रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit