टिकट बंटवारे पर भिड़े हरियाणा कांग्रेस के नेता, अब फैसला करेगी आलाकमान; नई कमेटी सौंपेगी राहुल गांधी- खड़गे को रिपोर्ट

नई दिल्ली | हरियाणा में आगामी कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल कांग्रेस भी टिकट बंटवारे को लेकर पशोपेश की स्थिति में नजर आ रही है. पार्टी के नेताओं के बीच की अंदरूनी कलह जग जाहिर है. अलग- अलग अवसरों पर यह दिखाई भी दे जाती है. विधान सभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर भी आपसी कलेश सामने आना शुरू हो चुका है. ऐसे में अब टिकट बंटवारे के अधिकार पार्टी हाई कमान को सौंप दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Congress

21 अगस्त को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद इस बारे में अंतिम फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. बता दें कि 21 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. उम्मीदवारों को लेकर मीटिंग में अलग- अलग दावे नजर आने पर अंतिम फैसला हाई कमान पर छोड़ दिया गया.

फैसला करेगा हाईकमान

हाई कमान के निर्देशों पर कमेटी ने सभी सीटों पर कमेटियां बना दी है. यह कमेटी टिकट के दावेदारों की हकीकत को भांपने का काम करेगी और फाइनल रिपोर्ट को हुडा या शैलजा सहित किसी भी राज्य के नेता से शेयर किए बिना अजय माकन को सौंप देगी. माकन इस रिपोर्ट को लेकर लिस्ट फाइनल करेंगे. उसके बाद, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मीटिंग करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने के अंत तक कांग्रेस द्वारा पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

बड़े नेता नज़र आए साथ

कल हुई मीटिंग में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में किसी प्रकार की कोई कलाजबाज़ी नहीं है. मीटिंग के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अभिमन्यु, प्रभारी दीपक बाबरिया और उदयभान एक साथ बैठे नजर आए. बैठक में महिलाओं और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट बंटवारे में प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि दागी छवि के लोगों से पार्टी दूरी बनाए रखेगी. इस विषय में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि टिकट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit