हरियाणा विस चुनाव में कुश्ती- शूटिंग थीम पर बनेंगे पोलिंग बूथ, मनु भाकर- विनेश फोगाट से प्रेरित होंगे वोटर्स

चरखी दादरी | खेल मैदान में हिंदुस्तान का परचम लहराने वाली हरियाणा की बेटियों मनु भाकर और विनेश फोगाट को चुनाव आयोग द्वारा विशेष सम्मान दिया जाएगा. इस संबंध में वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन विभिन्न थीमों पर आधारित आदर्श पोलिंग स्टेशन बनवाएगा.

Manu Bhaker Vinesh Phogat

कुश्‍ती और शूटिंग पर आधारित थीम

पेरिस ओलम्पिक खेलों में कुश्ती इवेंट में विनेश फोगाट और शूटिंग में मनु भाकर ने हिंदुस्तान का नाम रोशन किया था. अब इनके सम्मान में दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक- एक बूथ पर कुश्ती और शूटिंग पर आधारित थीम बनाने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए भी किया जा रहा संपर्क

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि ओलिंपिक में भाग लेने वाले या फिर जिले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मतदान के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए भी उनसे संपर्क किया जा रहा है.

उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि एक ही ओलम्पिक में दो पदक जीतकर मनु भाकर ने विश्व पटल पर हिंदुस्तान के नाम का डंका बजाया है. वहीं, विनेश फोगाट भले ही वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालिफाई हो गई, लेकिन जिस तरह से उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के लिए एक से बढ़कर एक चैंपियन पहलवानों को मात दी, वो किसी प्रेरणा से कम नहीं है. दोनों खिलाड़ी हिंदुस्तान और हरियाणा की शान है. ऐसे में हमनें उन्हें इस माध्यम से सम्मान देने का फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit