हरियाणा में 26 अगस्त तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, इन दिन से शुरू होगा बरसात का दौर; पढ़ें मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट

हिसार | हरियाणा में मानसून सीजन 120 से 125 दिन तक माना जाता है. इसके अभी तक 75 से भी ज्यादा दिन बीत चुके हैं. कई जगह अच्छी बरसात हुई, तो कहीं जगह औसत से भी कम बरसात दर्ज की गई. 16 जिले ऐसे हैं, जहाँ मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बरसात हुई है. कैथल, करनाल और पंचकूला में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हो पाई है.

barish 3

वहीं, कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 30% से भी कम बारिश हुई है- इनमें हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक शामिल हैं. इसके अलावा नूंह में सामान्य से 63% और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 51% तक अधिक बारिश देखने को मिली.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

आज 23 अगस्त को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इस कारण प्रदेश में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में कमी दर्ज़ की जाएगी. प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां कम हो जाएंगी और अगले 3 से 4 दिन तक बारिश की संभावना भी कम हो जाएंगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

आगे ऐसा रहेगा मौसम

इस दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं- कहीं बरसात देखने को मिलेगी. वहीं पश्चिमी हरियाणा के कुछ जिलों में एक स्थान पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस अवधि के दौरान हवा उत्तर- पश्चिमी बने रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्जी की जाएगी. साथ ही वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट दर्ज होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

विभाग द्वारा पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि 28 अगस्त तक मौसम में बदलाव के आसार बने हुए हैं. 22 और 23 अगस्त तक दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी. 24 से फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. अगस्त के महीने के अंतिम दिनों तक तापमान 29 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit