30 अगस्त को सूर्य करेंगे पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश- मेष, मिथुन और सिंह राशि के जातकों का होगा भाग्योदय

ज्योतिष | सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 30 अगस्त को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन (Surya Nakshatra Gochar) करने वाले हैं. सूर्य मद्या नक्षत्र से निकलकर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान 3 राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Surya Dev

30 अगस्त को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे सूर्य

30 अगस्त को दोपहर 3:55 मिनट पर सूर्य मघा नक्षत्र से निकलकर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं और 13 सितंबर तक वह इसी नक्षत्र में रहेंगे. कुल 27 नक्षत्र है जिनमें से पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को 11 वां नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र है, ऐसे में सूर्य और शुक्र के मिलने से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

मेष राशि: सूर्य इस राशि के पांचवे भाव के स्वामी है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. लंबे समय से रुके हुए काम अब बनने वाले हैं, धन- धान्य में भी बढ़ोतरी होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा होगा. आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे, करियर के लिहाज से भी समय काफी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

मिथुन राशि: सूर्य पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ इस राशि के तीसरे भाव में विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है. करियर के लिहाज से समय काफी अच्छा रहेगा. विदेश में नौकरी करने का आपको मौका मिल सकता है. जल्द ही, आप अच्छी कमाई करने वाले हैं. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहेगी, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

सिंह राशि: सूर्य इसी राशि में विराजमान है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आप अपने प्रतिस्पर्धियों को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे. आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां अब समाप्त हो जाएगी. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit