भिवानी | अभी के समय में परीक्षाओं को लेकर आधार कार्ड बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. परीक्षा के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं यदि हमारे पास किसी बच्चे के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह किसी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकता. आधार कार्ड एक पहचान के रूप में बहुत ही ज्यादा जरूरी दस्तावेज है.
कल हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में बताया कि मिडल/सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/स्वयंपाठी) वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाया जाना है. इसलिए विद्यालयों के मुखिया/विद्यालयी परीक्षार्थी एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाएं.
आपको बता दें कल हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी और कहा है कि जिस भी बच्चे के पास पुराना आधार कार्ड है तो उससे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने से पहले नवीनतम फोटो अपडेट करवाना है. यदि कोई छात्र ऐसा नहीं करता है तो वह मार्च 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बता दें यह फैसला 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर लिया गया है. अब की बार हरियाणा बोर्ड आठवीं कक्षा का बोर्ड करने जा रहा है इसलिए छात्रों को भी आधार कार्ड में नवीनतम फोटो को अपडेट करवाने को कहा गया है. कई बार कुछ बच्चे फर्जी तरीके से एक दूसरे बच्चे की जगह पेपर दे देते हैं जिससे कि आधार कार्ड में उनका पुराना फोटो होने के कारण पहचान नहीं हो पाती. ऐसे में हरियाणा बोर्ड के द्वारा यह कदम उठाया गया है.
यदि छात्र आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवा लेते है तो कोई भी बच्चा फर्जी तरीके से पेपर नहीं दे पायेगा और उस बच्चे की अच्छी तरह पहचान हो सकेगी. हरियाणा बोर्ड के नए निर्देश के अनुसार आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों को जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड में नवीनतम फोटो को अपडेट करवाना है. आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना फोटो बदलवा सकते हैं. बायोमेट्रिक प्रक्रिया से आप के आधार कार्ड में आपका फोटो अपडेट होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!