हरियाणा के निर्दलीय विधायक ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें

चरखी दादरी | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं. वहीं, कुछ नेता अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने की दिशा में दलबदल में लगे हुए हैं. JJP के कई विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. आज एक निर्दलीय विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Somveer Sangwan

विधानसभा स्पीकर को भेजा इस्तीफा

चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं. सूबे में नायब सैनी के नेतृत्व में जब नई सरकार का गठन हुआ था, तब उन्होंने सरकार को समर्थन दिया था लेकिन लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

लोकसभा चुनावों के दौरान सोमबीर सांगवान ने नायब सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस पार्टी को बाहर से अपना समर्थन दिया था. इससे पहले मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को भी उन्होंने अपना समर्थन दिया हुआ था लेकिन किसान आंदोलन के दौरान सोमबीर सांगवान ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit