हरियाणा में केजरीवाल की 5 गारंटियों के साथ हुंकार भरेगी AAP, इन 28 सीटों पर रहेगा फोकस

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है. पार्टी ने किसी अन्य दल से गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि हम अपने बलबूते सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनावी रण में उतरेंगे. सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज बस में खड़े होकर सफर करने पर नहीं लगेगा टिकट, जानें क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

aap

हमारी पार्टी की साफ-सुथरी छवि

हरियाणा में AAP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हमारे पास एक साफ सुथरी छवि है और हम अपनी ताकत पर लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा- पंजाब सीमा से सटी 28 विधानसभा सीटों पर विशेष फोकस रहेगा. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र जिले की सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

केजरीवाल की गारंटी बनेगी हथियार

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल जी की 5 गारंटियों को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनावी रण में ताल ठोकेंगे. इनमें मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज और 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1 हजार रूपए प्रति माह शामिल हैं. AAP हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर गारंटी कार्ड बांटेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की अनाज मंडियों में 4 दिन रहेगी छुट्टी, नही होगी फसल खरीद

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस और बीजेपी के शासनकाल को देख चुकी है और इस बार लोगों के सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है. हरियाणा में आप की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह गरीब लोगों के कल्याणार्थ हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी. 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की कायापलट होगी. सभी तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit