दिल्ली को NCR से जोड़ने के लिए तीन नए एक्सप्रेस जल्द होंगे तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली | जिन लोगों को दिल्ली और NCR के शहरों के बीच आवागमन करना होता है, उन्हें फिलहाल काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम के चलते कुछ मिनटों की दूरी को तय करने में भी घंटों लग जाते हैं. अब यह समस्या ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली क्योंकि जल्दी ही एनसीआर के शहरों को दिल्ली से कनेक्ट करने के लिए 3 नए एक्सप्रेस वे तैयार हो रहे हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा इनकी डेडलाइन भी तय कर दी गई है.

express way

अगले साल होंगे शुरू

अब राजधानी से गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम आवागमन आसान हो जाएगा. इसके लिए 3 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से एक मुंबई एक्‍सप्रेसवे को डीएनडी से कनेक्‍ट करने वाला एक्‍सप्रेसवे, दूसरा दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे और तीसरा अरबन एक्‍सटेंशन रोड (यूईआर- 2) है. इन तीनों के अगले साल की शुरुआत में चालू हो जाने का अनुमान है. जानकारी बताते हैं कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह तीनों शुरू कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

फरीदाबाद की ओर

जो लोग फरीदाबाद और नोएडा की और जाते हैं उन्हें DND के द्वारा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को लिंक करने वाला रोड काफी सहूलियत प्रदान करेगा. इस वर्ष तक इसे पूरा कर दिया जाएगा. 59 किलोमीटर लंबे इस लिंक रोड के माध्यम से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी मिल पाएगी. इसके अलावा, फरीदाबाद और पलवल के बीच का सफर केवल 25 से 30 मिनट के बीच सिमट कर रह जाएगा. बता दें कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क पर यातायात को शुरू किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

गुरुग्राम की ओर

पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के लोगों को अर्बन एक्सटेंशन रोड से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच आवागमन करने में काफी सुविधा होने वाली है. इस प्रोजेक्ट को पांच अलग- अलग पैकेज में डेवलप किया जाएगा. 75.71 किलोमीटर लंबे इस रोड को मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से गुजरते हुए महिपालपुर के पास दिल्ली-  गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खत्म किया जाएगा. नेशनल हाईवे नंबर 9 से शुरू होकर इसे बहादुरगढ़ में जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

गाजियाबाद की तरफ

जो लोग राजधानी से बागपत लोनी की तरफ जाना चाहते हैं, उनके लिए कोई सीधी कनेक्टिविटी नहीं है. उन्हें वर्तमान में या तो शिव विहार या भोपुरा बार्डर होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी. 12,000 करोड रुपए की लागत से इस 6 लेन के हाईवे को तैयार किया जा रहा है. यह दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा और शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit