हरियाणा में भीम आर्मी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी JJP, शीट शेयरिंग पर बनी सहमति

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर बिसात बिछने लगी है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उनके साथ ASP पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

JJP

शीट शेयरिंग पर सहमति

नई दिल्ली में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों में सहमति बन गई है. JJP 70 और ASP 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

दुष्यंत ने दिया था इशारा

सोमवार की रात JJP संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, “किसान कमेरे की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम”.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit