गुरुग्राम की 34 कालोनियों के लिए राहत भरी खबर, घरों के ऊपर से हटेगी हाईटेंशन बिजली लाईन

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले की 34 कालोनियों के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. सोहना, पटौदी, बादशाहपुर और फर्रूखनगर में विकसित इन कालोनियों के घरों के ऊपर या पास से गुजरने वाली 11 kVA क्षमता की हाईटेंशन बिजली तारों को हटाया जाएगा. 16 कालोनियों में हाईटेंशन तारों को स्थानांतरित करने का काम आवंटित किया जा चुका है और इसे अक्टूबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.

light

वहीं, आदर्श आचार संहिता हटने के बाद बाकी 18 कालोनियों में हाईटेंशन तारों को स्थानांतरित करने की मंजूरी लेने के बाद उन्हें हटाया जाएगा. यह फैसला हाईटेंशन बिजली लाइनों की वजह से लगातार हो रहे हादसों की वजह से लिया गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

अक्टूबर में पूरा होगा काम

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) से मिली जानकारी के अनुसार, खोरी खुर्द के सरकारी स्कूल के पास से 750 मीटर, गांव जौरासी में 700 मीटर, सराय में 700 मीटर, मोहम्मदपुर में 500 मीटर, राधे नगर में 100 मीटर, पथरेड़ी फीडर में भगवाना के घर के पास 300 मीटर, सोहना बाईपास के जावेद कॉलोनी के पास 1400 मीटर केबल को स्थानांतरित करने का काम आवंटित किया जा चुका है और इन केबल को 31 अक्टूबर तक स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

स्थानांतरित होंगे केबल

इस तरह शेखपुर में तावडू से नट मोहल्ला तक 2200 मीटर, जलालपुर फीडर से डिंगरहेड़ी स्थित बीपीएल कॉलोनी तक 400 मीटर, राठीवास फीडर में कलवाड़ी गांव से 600 मीटर, फतेहपुर से 800 मीटर, झामूवास से 550 मीटर की हाईटेंशन बिजली लाइनों को हटाया जाएगा.

इसके अलावा, दादू गांव में हरिजन बस्ती से 520 मीटर, धुलावट गांव में 700 मीटर, खरखड़ी गांव में 1km, धलावट गांव में धूलावाला के समीप 1050 मीटर, सोहना शहर में HDFC बैंक से पलवल रोड़ पर 2.5 किलोमीटर, सोहना से तावडू रोड़ पर 3 किलोमीटर, दमदमा रोड पर 1.5 किलोमीटर, भोगपुर में 650 मीटर और रायपुर में 1970 मीटर की हाईटेंशन केबल को स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है. पटौदी और फर्रूखनगर की 6 कालोनियों से हाईटेंशन बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit